English Speaking Course Day 1

English Speaking Course Day 1…
इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का आज पहला दिन है। इसी तरह से आप अगले 90 Days तक इंग्लिश बोलने के लिए जो भी कुछ ज़रूरी है, चाहे Grammar हो, चाहे vocabulary, चाहे English Speaking की Practice, या फिर Conversations, या Story Listening; मैं आपको सब कुछ सिखाऊँगा। आईए शुरूआत करें –

आज Day 1 पे मैं आपसे कहूँगा कि आज के बाद आप कुछ English के छोटे-2 sentences बोलने की शुरूआत करेंगे। जैसे –

जब आप सुबह उठेंगे तो उठते ही आपको अपने मुँह से सबसे पहला sentence बोलना है –
I’ve got up now. (I’ve – आयव)
अब मैं उठ चुका हूँ।
(Ab main uth chuka hoon.)

ऐसा सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि हर रोज़ करना है, तभी तो इंग्लिश आपकी ज़ुबान पे फिट होगी।

बैड (बिस्तर) से उतरते वक्त आपको बोलना है-
I’m getting off the bed. (I’m- आयम)
मैं बिस्तर से उतर रहा हूँ।
(Main bistar se utar raha hoon.)

बैड से उतरने के बाद अपनी स्लिपर्स (चप्पलें) ढूंढते वक्त आपको बोलना है-
Where are my slippers? {slippers (स्लिपर्स) – चप्पलें}
मेरी चप्पलें कहाँ हैं?
(Meri chappalen kahaan hain?)

इसके बाद आप अपनी चप्पलें पहनते हैं तो आपको बोलना है-
I put on the slippers now.
मैंने अब चप्पलें पहनता हूँ।
(Maine ab chappalen pahan leen.)

अब आप घड़ी में टाइम देखते हैं तो आपको बोलना है-
What’s the time right now?
इस समय क्या टाइम हो रहा है?
(Is samay kya time ho raha hai?)

मान लीजिए 6 बजकर 42 मिनट हो रहे हैं तो आपको बोलना है-
It’s 6:42. (इट्स 6:42.)
टाइम की शुरुआत हमेशा It’s के साथ करनी है। (It’s = It is)

आपको दिन भर अपनी दिनचर्या को बोल बोल कर करते रहना है। रोज़ाना दिन भर ऐसा करते रहने से आपकी इंग्लिश में इतना निखार आयेगा कि आप खुद भी चौंक जायेंगे। पर हाँ, जब आप इन सेंटेंस को बोलेंगे तो कोई व्यक्ति हो सकता है आपको टोक दे कि –
क्यों बड़बड़ा रहे हो?
Why are you mumbling?
(Mumbling का मतलब होता है बड़बड़ाना)

तो आपको बस ये sentence रट लेना है और उसे बोलना है –
Actually, I’m learning English nowadays, so Sir has told me to mumble like this.
दरअसल, आजकल मैं अंग्रेज़ी सीख रहा हूँ, इसलिए सर ने मुझे इस तरह बड़बड़ाने को कहा है –
(Darasal, aajkal main angrezi seekh raha hoon, isliye sir ne mujhe is tarah badbadaane ko kaha hai.)

अगर वो न समझ पाये इंग्लिश, तब आप हिन्दी में समझा दीजिए। पर कभी रूकना नहीं है, जो बिना किसी की परवाह किये आगे बढ़ते हैं, वही सफल होते हैं। 

मान लीजिए आप उठने के बाद दौड़ने / जॉगिंग करने या टहलने जाते हैं तो आपको कहना है –
I go for running now. / I go for jogging now. / I go for a walk now.
मैं अब दौड़ने जाता हूँ। / मैं अब जॉगिंग के लिए जाता हूँ। / मैं अब टहलने जाता हूँ।
(Main ab daudane jaata hoon. / Main ab jogging ke liye jaata hoon. / Main ab tahalane jata hoon. )

इस बात को आप advance English में कुछ ऐसे भी बोल सकते हैं –
Let me go for running now. / Let me go for jogging now. / Let me go for a walk now.

या फिर आप ज़िम जाते हैं, किसी destination पर जाते हैं तो to का यूज़ कर लेंगे। जैसे –
I go to gym now. / I go to the park now. / I go to Sumit’s home now.
मैं अब जिम जाता हूँ । / मैं अब पार्क जाता हूँ। / मैं अब सुमित के घर जाता हूँ।
(Main ab gym jata hoon . / Main ab park jata hoon. / Main ab Sumit ke ghar jata hoon.)

जब भी कभी आप ब्रश करने जायें तो आपको कहना है –
I brush my teeth now.
मैं अब अपने दाँत ब्रश कर लेता हूँ।
(Main ab apne daant brush kar leta hoon.)

जैसे ही आपने अपने ब्रश को उठाया तो आपको कहना है-
Here is the brush.
ये रहा ब्रश।
(Ye raha brush.)

फिर आपने पेस्ट उठाया तो आपको कहना है-
Here is the paste.
ये रहा पेस्ट।
(Ye raha paste.)

जब आप पेस्ट को ब्रश के ऊपर डालेंगे तो आपको कहना है-
I put the paste on the brush and start.
मैं पेस्ट को ब्रश पर डालता हूँ और शुरू करता हूँ।
(Maine paste ko brush par dalta hoon aur shuru karta hoon.)

जब आप ब्रश कर लेंगे तो उसके बाद आप अपना मुहँ धोते हो तो आपको कहना है-
I rinse my mouth now.
मैं अब अपना मुँह धोता हूँ।
(Main ab apna munh dhota hoon.)

अब आपको ब्रश करने में कितना समय लगा?
मान लीजिए आपको 3 मिनट लगा तो आपको कहना है-
I took 3 minutes to brush my teeth.
मुझे अपने दाँत ब्रश करने में 3 मिनट लगे।
(Mujhe apne daant brush karne mein 3 minute lage.)

जब भी आप अपने चेहरे को फेसवॉश/साफ पानी से धोना शुरू करने वाले हों तो आपको कहना है-
I wash my face now with clean water/facewash .
मैं अब अपना चेहरा साफ पानी/फेसवॉश से धोता हूँ ।
(Main ab apna chehara saaf paani/facewash se dhota hoon .)

आप अपने चेहरे पर स्क्रब लगाते वक्त बोलिए-
I apply scrub on my face today.
मैं आज अपने चेहरे पर स्क्रब लगाता हूँ।
(Main aaj apne chehare par scrub lagata hoon.)

अब आप नहाने जाते हैं तो आपको कहना है-
I take a bath now.
मैं अब नहाता हूँ।
(Main ab nahaata hoon.)

और जब आप बाथरूम के अंदर जा रहे हैं तो आपको कहना है-
I am going to the bathroom.
मैं बाथरूम में जा रहा हूँ।
(Main ab bathroom me jaa raha hoon.)

बाथरूम के अंदर जाने के बाद आप दरवाजे में कुंडी लगाते हो तो आपको कहना है-
I bolt the door now.
मैं अब दरवाज़े को कुन्डी लगाता हूँ।
(Main daravaaze ko kundi lagata hoon.)
नोट – अगर आप दरवाजे को बंद करते हो तो आप Close कह सकते हैं और अगर आप दरवाजे पर कुंडी लगाते हैं तो आप bolt कह सकते हैं।

अब आप नहाना शुरु कर चुके हैं तो आपको कहना है-
I have started bathing.  (bathing – बेदिंग)
मैंने नहाना शुरू कर दिया है।
(Maine nahaana shuru kar diya hai.)
(bathe एक क्रिया है जिसका मतलब है नहाना।)

जब आप अपने शरीर पर साबुन लगा रहे हैं तो आपको कहना है –
I am applying soap on my body now. {soap(सोप)– साबुन}
मैं अब अपने शरीर पर साबुन लगा रहा हूँ ।
(Main ab apne shareer par sabun laga raha hoon.)

अगर आज आप अपने बालों में शैम्पू लगा रहे हैं तो आपको कहना है-
I am applying shampoo on my hair today.
मैं आज अपने बालों में शैम्पू लगा रहा हूँ ।
(Main aaj apne baalon mein shampoo laga raha hoon.)

अब आप अपने बालों को धोते हो तो आपको कहना है –
I rinse off my body and hair now.
मैं अब अपने शरीर और बालों को धोता हूँ ।
(Main ab apne shareer aur baalon ko dhota hoon.)

हो सकता है आज आपने अपने बाल नहीं धोये शैम्पू से, सिर्फ body पे साबुन लगाया तो आपको कहना है-
I rinse off my body now.
मैं अब अपने शरीर को धोता हूँ।
(Main ab apne shareer ko dhota hoon.)

जब आप नहा गये और अपने हाथ में तौलिया लेते हैं। तो आपको कहना है-
I have a towel in my right hand and its color is blue.
मेरे दाहिने हाथ में एक तौलिया है और उसका रंग नीला है।
(Mere right hand me ek tauliya hai aur uska rang neela hai.)

अब आप अपनी बॉडी को पोछेंगे तो आपको कहना है-
I dry my body with this towel now.
मैं अब इस तौलिये से अपने शरीर को सुखाता हूँ ।
(Main ab is tauliye se apne shareer ko sukhata hoon.)

जब भी आप नल को बंद करें तो आपको कहना है-
I turn off the tap.
मैं नल बंद कर देता हूँ ।
(Main nal band kar deta hoon.)

जब भी आप नल खोलें तो आपको कहना है-
I turn on the tap.
मैं नल चालू करता हूँ।
(Main nal chaloo karta hoon.)

जब भी आप सुबह उठें तो आपको सबको गुड मॉर्निंग कहना है। इसी तरह, दोपहर, शाम को या रात में विदा लेते वक्त –
Good  morning. / Good afternoon. / Good evening. / Good night.
गुड मॉर्निंग । / गुड आफ्टनून । / गुड इवनिंग । / गुड नाइट ।
(Good  morning. / Good afternoon. / Good evening. / Good night.)

  • अगर आप किसी व्यक्ति से दिन के 12 बज़े से शाम के 4 बज़े तक मिलते हैं तो आपको कहना है – Good afternoon. (गुड आफ्टरनून।)
  • अगर आप किसी व्यक्ति से 4 बज़े के बाद जब भी मिलते हैं और सोने जाने तक तो आपको कहना है – Good evening. (गुड इवनिंग।)
  • जब आप किसी व्यक्ति को आखिरकार शाम या रात को अलविदा कह रहे हैं तो आपको कहना है – Good night. (गुड नाइट।)
  • अगर सुबह या दोपहर में अलविदा कह रहे हैं तो आपको कहना है – Good bye. (गुड बाय।)

जब भी आप अपने फोन को उठायें व्हाट्सएप / फेसबुक / इंस्टाग्राम देखने के लिए तो आपको ये बोलना है-
I check my WhatsApp / Facebook / Instagram.
मैं अपना व्हाट्सएप / फेसबुक / इंस्टाग्राम चैक करता हूँ।
(Main apna whatsapp / facebbok / instagram check karta hoon.)

जब भी हम किसी से मिलते हैं या फोन पर बात करते हैं तो आपको कहना है-
How are you? or How are you doing? or What’s up?
क्या हाल है? या आपके क्या हाल-चाल हैं? या क्या चल रहा है?
(Kya haal hai? / Aapke kya haal-chal hai? / Kya chal raha hai?)

मान लीजिए वो आप से पूछे कि आप कैसे हैं तो आप reply करें-
I am fine. What about you?
मैं ठीक हूँ। आप बताइए?
(Main theek hoon. Aap bataiye?)

मान लीजिए आपको कोई कुछ बता रहा है और आप कहना चाहते हैं – “हाँ, ये बात तो सही है।” तो आपको कहना है –
True. या You are right.

मान लीजिए आपको कोई कुछ बता रहा है और आप कह रहे हैं अच्छा तो आपको कहना है-
Ok. / Alright. / I see.
अच्छा। / ठीक है। / समझा।
(Acha. / Theek hai. / Samjha.)

अबसे आपको अच्छा कहने के बजाय हमेशा Ok. / Alright. / I see. की ही आदत डालनी है।

मान लीजिए हमें कोई कुछ बता रहा है और हम चौंक कर कहते हैं “सच में?” तो उसके लिए आप अब से कहेंगे-
Really? / Is it?
सच में?
(Sach mein?)

एक महत्वपूर्ण बात –
किसी भी सेंटेंस की शुरुआत आप “Well” से कर सकते हैं। आपने अक्सर इस बात को देखा भी होगा।
मान लीजिए आपसे कोई पूछे अरे तूने B.Com में एड्मिशन लिया था उसका क्या हुआ? और आपको कुछ बताना है तो आप शुरुआत Well से कर सकते हैं- Well, एड्मिशन तो लिया था पर मुझसे पढ़ाई नहीं हो पाई।
सेंटेंस में Well का यूज़ करने से आपको सेंटेंस को सोचकर बोलने के लिए थोड़ा ज़्यादा समय मिल जाता है।

इसी तरह,
अगर किसी ने आपसे कहा कि उसे कुछ करना या कोई चीज़ पसन्द है। और आप कहना चाहते हैं कि मुझे भी। तो “भी” के sense के लिए आप even का use ज़रूर करिए।
जैसे मैंने आपसे बोला मुझे किताबें पढ़ना बहुत पसंद है। और आप कहना चाहते हैं – मुझे “भी” बहुत पसंद है। तो आप सेंटेंस को Even से शुरु कर सकते हैं। जैसे – Even मुझे भी बहुत पसंद है।
जहाँ पर भी आप सेंटेंस को भी के सेंस में बोल रहे हो वहाँ पर आपको Even का यूज़ करना है।

जैसे मान लीजिए पापा जी ने आपको बुलाया और आपको कहना है – हाँ। तो हाँ कहने के बजाय क्यों न हम ऐसे कहें – Yes. / Yeah. इससे हमारे आम बोलचाल में इंग्लिश का प्रयोग बढ़ेगा।

जैसे किसी ने आपसे कहा, आपने तो उसे कॉल ही नहीं किया पक्का आपके मन में कुछ बात है और आप कहना चाहते हैं – ऐसा कुछ नहीं है। (Aisa kuch nahi hai.)
तो इस बात को आप इंग्लिश में कहिए – Nothing as such.

आपको जब किसी को कहना है क्या हुआ? तो बजाय इसके आप इंग्लिश में कहिए –
What happened? / What’s wrong? / Any problem?

अगर कोई व्यक्ति आपको परेशान दिखता है, तो आप उसे पूछना चाहते हो – तुम ठीक हो? तो आप इंग्लिश में पूछिए – Are you ok?

जब भी आपको दरअसल बोलना हो आप हमेशा Actually का यूज़ करिए।
जैसे – “दरअसल मैं वहाँ गया था तब जाकर मुझे उस बात का पता लगा।“
तो आप दरअसल के लिए इंग्लिश का प्रयोग करिए –
Actually, मैं वहाँ गया था तब जाकर मुझे उस बात का पता लगा।“

बिल्कुल इसी तरह –

जब भी आपको वैसे तो बोलना हो आप हमेशा Although का यूज़ करेंगे।
जब भी आपको खैर छोड़ो बोलना हो आप हमेशा Anyway का यूज़ करिए।

मान लीजिए आपको किसी ने फ़ोन किया और आपको समझ नहीं आया की उसने क्या बोला तो “क्या बोला आपने” कहने के बजाए आप हमेशा Excuse me या Pardon या Sorry का यूज़ करिए।

जब भी आपको किसी को बधाई देनी हो तो आप हमेशा Congratulations! का यूज़ करें।
Congratulations!/Congrats.
बधाई हो!
(Badhaee ho!)

अगर किसी ने बहुत अच्छा काम कर दिया तो कह सकते हैं-
Keep it up! / Well done!
बहुत अच्छा!
(Bahut achchha!)

जब भी आप ब्रेकफास्ट/ रात का खाना / दोपहर का खाना / जूस / फल / पानी पीने या लेने की शुरुआत करने वाले हो तो आपको कहना चाहिए –
I take breakfast/ dinner/ lunch/ juice/ fruits/ water.

जब भी आप ब्रेकफास्ट /रात का खाना/दोपहर का खाना/प्याज/सब्जी/चावल/दाल/चपाती खा रहे हैं तो आप हमेशा ऐसे बोलिए-
I am having breakfast/ dinner/ lunch/ onion/ vegetable/ rice/ pulse/ chapatis.

Having की जगह पर आप taking भी कह सकते हैं। या फिर खाने के लिए eating और पीने के लिए drinking. लेकिन having कहना ज़्यादा बेहतर है।

जब भी आपको कहना हो – तो मैं क्या करुँ? / तो फिर? आप हमेशा ऐसे बोलिए- Then what?
जैसे – किसी ने आपसे कहा – मेरे पास 5 लाख रुपये हैं। और आपने कहना चाहते हैं – तो मैं क्या करुँ? या  तो फिर?
तब आप कहिए – Then what?

कोई चीज़ है जो आपको समझ में नहीं आ रही और आप कहना चाहते हैं – यह कैसे करना है? तो आप हमेशा ऐसे बोलिए – How to do it?

अगर आपको साबुन नहीं मिल रहा है तो आप ऐसे बोलिए –
Where is the soap?
इसी तरह से , साबुन की जगह कोई भी चीज़ हो सकती है।

अगर आपको अपनी कोई चीज़ नहीं मिल रही है तो आप my का यूज़ कर सकते हैं-
जैसे – मेरा मोबाइल कहाँ है? आप बोलिए – Where is my mobile?

जब भी आप शीशे में खुद को देख रहे हों तो आपको हमेशा इस तरह से बोलना है –
I am looking myself at the mirror.
मैं शीशे में खुद को देख रहा हूँ।
(Main sheeshe me khud ko dekh raha hoon.)

जब भी आप अपने बालों में कंघी कर रहे हों तो आपको इस तरह से बोलना है –
I am combing my hair.
मैं अपने बालों में कंघी कर रहा हूँ।
(Main apne baalon mein kanghi kar raha hoon.)
{comb(कोम) – कंघी या कंघी करना}

मान लीजिए कोई झगड़ा हो रहा है और आप कह रहे हैं – छोड़ो इस बात को। तो आपको इस तरह से बोलना है – Leave it. / let it be.

अगर आप किसी को कॉल या मैसेज कर रहे हैं तो आप इस तरह से बोल सकते हैं।
मैं आपको 10:40 पर कॉल/मैसेज करूँगा।
I’ll call/text you at 10.40.

मैं आपको सोमवार को कॉल/मैसेज करूँगा।
I’ll call /text you on Monday.
नोट – हमेशा टाइम के साथ at का यूज़ होता है। और Day के साथ on का यूज़ होता है।)

मैं आपको आज/कल/परसों/अगले सप्ताह/अगले महीने कॉल करूँगा।
I’ll call you today/tomorrow/day after tomorrow/next week/next month.

कई बार हम अपने दोस्तों को बोलते हैं – पागल है क्या? तो आपको इंग्लिश में इस तरह से बोलना चाहिए – Are you mad or what?

Spoken English Guru English Speaking Course Kit

Complete Kit (Books + Pendrive): CLICK HERE
All PDF ebooks Combo: CLICK HERE
90 Days English Speaking Course: CLICK HERE
Blogging Course:
CLICK HERE
Computer Course:
CLICK HERE
YouTube: CLICK HERE

Facebook: CLICK HERE
Instagram: CLICK HERE

अगर आपको ये आर्टिकल (English Speaking Course Day 1) पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Aditya sir

104 thoughts on “English Speaking Course Day 1”

  1. looked this
    English Speaking Course Day 9
    English Speaking Course Day 5
    English Speaking Course Day 3
    English Speaking Course Day 2
    English Speaking Course Day 1

  2. Satyendra Kumar Gupta

    I’m extremely glad to join the english speaking course.Thank so much sir, I appreciate your efforts from the bottom of the heart.

  3. Mujhe ek madad chahie mujhe Hindi nahin aati hai kyunki my mother tongue is Bengali agar koi Insan meri madad karna chahte hain taki main Hindi mein padh paaun sar ki har EK Hindi word so koi meri madad karoge

  4. Agar koi meri madad karna chahte hain mujhe Hindi mein batane ke liye sikhane ke liye to please mujhe help kijiye 6289113607 please message me WhatsApp

  5. Hindi mein bahut taklif hoti hai isliye main madad mangna chahti hun aur koi iradon se nahin

  6. Vishnu Kumar Agarwal

    I believe, now i can learn english with the help of sir. This is good course design.

  7. Thank you so much Aditya Sir. I am very excited because I was in waiting list for your online spoken English course. Now it launched very soon.i watched your every videos and red every purchased books even then I joined so the perfection comes. I promise that I will always with you and my goal.

  8. Hemraj Tarware

    You are giving very good tips through videos. Every Village child will learn English through you sir
    Thanks sir

  9. Excellent in 499 you are giving everything i.e. video, notes, quiz & practice which is more than enough to learn English. If one’s daily practice all these thing as per sir instruction definitely he’ll learn this language very easily.
    👌👌👌

  10. Pramod Kumar Sen

    Thank you so much Sir English sikhne ka yah tarika bahut achha hai sir Kuchh bhi Kare har samay English English English 👍👍

  11. Great job sir.I have seen each and every vdo on youtube no body is teaching like U.I have been following u since years,when I started learning my teachers thought that I would never speak English but after watching u I got the confidence and knowledge to speak…
    Thanks a lot sir

  12. Sir me alresdy six month ka course le chuka hu pr kuch so nhi ho rha charges bhi kat cya help sir

  13. Jagannath Raghunath Walhekar

    I am impressed by the videos on utube and joined this course. Thank you sir

  14. Sumit Choudhary

    Sir please arrange any online platform where we can practice daily and there should be some who can correct us wherever we make mistakes.
    Some idea 💡
    We can plan daily zoom call in evening 8:00 pm so that everyone can join.
    Daily practice of speaking on your given topics.
    Some extempore type competition we can held …
    That things gonna help us a lot as you are giving your 100% sir.
    please if it is possible arrange it as soon as possible zoom is offering platform at very affordable price.

  15. ASHISH KUMAR GAUTAM

    Good sir, my very happy to join this cours. It’s very effective to learn english speaking for beginner.
    Thanks u very much

  16. Thanks sir for this informative contents because its provides me the basic knowledge of english. And now i think that it’s a golden time for me to improve my spoken english.

  17. hello team
    i think their is an issue with sentence
    I go for walk a now. this is incorrect
    it should be
    i go for a walk now.

  18. Thanks sir but I thinking head office conversation in branch manager, areas manager, region manager one video plzzz sir

  19. Rakesh Singh Bisht

    Let’s see you in the upcoming class sir. Thank you for teaching @spokenEnglishguru

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *