Conversation 69 | Conversation between Husband and wife (पति और पत्नी के बीच में बातचीत)

Conversation 69 | Conversation between Husband and wife (पति और पत्नी के बीच में बातचीत)…
100 English Conversations eBook – DOWNLOAD NOW {यहाँ क्लिक करें}

पति: अरे, यहाँ एक सेकंड के लिए आओ।
Husband: Hey, come on here for a second.( हे, कम ऑन हियर फॉर अ सेकंड।)

पत्नी: हाँ, क्या हो रहा है?
Wife: Yeah, what’s up? (या, वट्स अप?)

पति: तुम्हें याद है पिछली गर्मियों में हम अपने कुछ फर्नीचर बदलने की बात कर रहे थे क्योंकि वे पुराने और खराब हो चुके हैं।
Husband: You remember last summer we were talking about changing some of our furniture because they are old and worn out. ( यू रिमेम्बर लास्ट समर वी वर टॉकिंग अबाउट चेंजिंग सम ऑफ आर फर्नीचर बिकॉज़ दे आर ओल्ड एंड वॉर्न आउट।)

पत्नी: हाँ, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सकते थे क्योंकि हम उस समय पैसे से कमज़ोर थे।
Wife: Yes, But we couldn’t do it because we were having financial issues at that time. (यस, बट वी कुडन्ट डू इट बिकॉज़ वी वर हैविंग फाइनैंशल इश्यूज़ एट दैट टाइम।)

पति: मैं तुम्हें बताना चाहता था कि मुझे वो प्रमोशन मिल गया जिसका मैं इंतजार कर रहा था और अब हम अपने घर को रीडेकोरेट कर सकते हैं।
Husband: I wanted to tell you that I’ve finally got the promotion I had been waiting for and now we can afford to redecorate our home. (राइट! आय वॉन्टेड टु टैल यू दैट आयव फाइनली गॉट द प्रमोशन आय हैड बीन वेटिंग फॉर एंड नाव वी कैन अफोर्ड टु रीडेकोरेट आर होम।)

पत्नी: बधाई हो! कमाल हो गया! मुझे आप पर गर्व है!
Wife: Congratulations! That’s amazing! I’m so proud of you! (कॉन्ग्रैचुलेशन्स! दैट्स अमेज़िंग आयम सो प्राउड ऑफ यू!)

पति: धन्यवाद! मुझे पता है कि तुम्हारे लिए इस घर को रीडेकोरेट करना कितना खास है।
Husband: Thank you! I know how important it is for you to redecorate this house. (थैंक्यू! आय नो हाव इम्पोर्टेन्ट इट इज़ फॉर यू टु रीडेकोरेट दिस हाऊस।)

पत्नी: आप वाकई में इस प्रमोशन के हकदार थे।
Wife: You really deserved this promotion. (यू रियली डिज़र्व्ड दिस प्रमोशन।)

पति: मैं इसे तुम्हारे सपोर्ट के बिना ये नहीं कर सकता था। जब मैं लंबी शिफ्ट्स में काम कर रहा था तब तुमने ही घर और परिवार का ध्यान रखा। मैं अब तुम्हारे लिए कुछ करना चाहता हूँ।
Husband: I couldn’t have done it without your support. While I was away working long shifts you took care of the house and the family. I want to do something for you now. (आय कुडन्ट हैव डन इट विदाउट यौर सपोर्ट। वाइल आय वॉज़ अवे वर्किंग लॉन्ग शिफ्ट्स, यू टुक केयर ऑफ द हाऊस एंड द फैमिली। आय वॉन्ट टु डू समथिंग फॉर यू नाव।)

पत्नी: बात में दम है।
Wife: That’s a point. (दैट्स अ पॉइन्ट।)

पति: मैं हमेशा सही होता हूँ!
Husband: I am always right! (आयम ऑलवेज़ राइट.)\

पत्नी: हाँ, मैं जानती हूँ। तो आप क्या करना चाहते हो? हमें कहाँ से शुरू करना चाहिए?
Wife: Yeah, I know. So what do you want to do? What should we begin with? (या, आय नो। सो वट डु यू वॉन्ट टु डू? वट शुड वी बिगिन विद?

पति: मैंने उन चीज़ों की एक लिस्ट बनाई है जिन्हें हमें बदलने की ज़रूरत है और जिन चीज़ों को हमें खरीदना है।
Husband: I have made a list of things that we need to replace and things that we have to buy. (आय हैव मेड अ लिस्ट ऑफ थिंग्स दैट वी नीड टु रिप्लेस एंड थिंग्स दैट वी हैव टु बॉय।)

पत्नी: बिल्कुल सही है! तो शुरू करते हैं।
Wife: Sounds perfect! Let’s begin then. (साउंड्स पर्फेक्ट! लैट्स बिगिन दैन।)

IMPORTANT LINKS

Complete English Speaking Course: CLICK HERE
Books & eBooks: CLICK HERE
Lesson-wise YouTube Videos: CLICK HERE
YouTube: CLICK HERE
Facebook: CLICK HERE
Instagram: CLICK HERE
Android App: CLICK HERE
Blogging Course:
CLICK HERE
Computer Course:
CLICK HERE

TRENDING BLOGS
TENSES | VERBS | CONVERSATIONS | TRANSLATIONS | PRACTICE EXERCISES | PREPOSITIONS | DAILY USE SENTENCESVOCABULARY | PRONUNCIATION | PHRASAL VERBS | TIPS n TRICKS | INTERVIEW Q&A | PUNCTUATION MARKS | ACTIVE PASSIVE | DIRECT INDIRECT | PARTS OF SPEECH | SPEAKING PRACTICE | LISTENING PRACTICE | WRITING PRACTICE | ESSAYS | SPEECHES

अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Aditya sir

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *